बीकानेर : दिल्ली से आए इंजीनियर ने खोली एटीएम मशीन, भयंकर आग का बावजूद बच गए 79 लाख 50 हजार

By: Ankur Thu, 25 Mar 2021 5:32:51

बीकानेर : दिल्ली से आए इंजीनियर ने खोली एटीएम मशीन, भयंकर आग का बावजूद बच गए 79 लाख 50 हजार

बीकानेर के लूणकरनसर में 21 मार्च शनिवार की रात अचानक शॉर्ट सर्किट लगने से एटीएम में आगजनी की घटना हो गई थी जिसके बाद आशंका जताई जा रही थी कि एटीएम में रखे रूपये भी जल गए होंगे। लेकिन इसके विपरीत अब SBI ने स्पष्ट किया है कि एक रुपया भी जला नहीं है, बल्कि सारे रुपए पूरी तरह सुरक्षित बच गए। दोनों ATM को खोलने का प्रयास पहले बीकानेर से गए इंजीनियर ने, फिर जयपुर से आये इंजीनियर ने किया लेकिन अंत में दिल्ली से आये इंजीनियर ने इसे खोल दिया। लॉकर खुलने पर सभी नोट सुरक्षित पाए गए तो बैंक अधिकारियों की सांस में सांस आई। वैसे यह राशि इंश्योरड होती है लेकिन फिर भी रुपए जलने से नुकसान तो होता ही। हालांकि बैंक के सहायक महाप्रबंधक ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है।

SBI के लूणकरनसर शाखा के प्रबंधक गौरव सिंह ने बताया कि दोनों एटीएम में करीब 79 लाख 50 रुपए रखे हुए थे। इसमें 51 लाख रुपए तो आग लगने से कुछ घंटे पहले ही रखे गए थे। 21 मार्च शनिवार की रात अचानक शॉर्ट सर्किट होने से इस ATM बूथ में आग लग गई। यहां रखे दोनों मशीनों के चारों तरफ आग लग गई। आग की लपटे इतनी तेज थी कि लकड़ी का कोई सामान नहीं बचा। यहां तक कि ATM मशीन भी पूरी तरह जल गई। यहां लगे दोनों ATM में रुपए उस जगह रखे हुए थे, जो पूरी तरह से फायर प्रुफ था। रुपए वाली जगह लोहा भी काफी भारी लगाया गया था। इसके अलावा डिजाइन इस तरह था कि आग अंदर नहीं जा सकती थी। इस पर फायर प्रुफ पेंट भी था। इसी कारण आग से रुपए पूरी तरह सुरक्षित बच गए।

ये भी पढ़े :

# चुरू : ट्रैक्टर व बोलेरो की भिड़ंत में गई 2 युवतियों की जान, ट्रॉली पलटने से हुआ हादसा

# झुंझुनूं : बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े की बैंक के बाहर लूट, ले भागे 10 लाख रुपयों से भरा बैग

# अगर दूसरे प्रदेश से आ रहे हैं राजस्थान तो साथ लेकर आए RTPCR की निगेटिव रिपोर्ट, हर जगह होगी चेक

# सिरोही : ACB ने की कारवाई तो तहसीलदार ने चूल्हे पर जला डाले 20 लाख रूपये के नोट

# श्रीगंगानगर : सेना की जीभ में आग लगने से जिंदा जले 3 जवान, युद्धाभ्यास के दौरान हुआ हादसा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com